मध्य प्रदेश की हरदा फैक्ट्री मैं हुआ ब्लास्ट 13 लोगो की मौत | madhya pradesh harda firecrackers factory blast 13 people died in accident

मध्य प्रदेश की हरदा फैक्ट्री मैं हुआ ब्लास्ट 13 लोगो की मौत | madhya pradesh harda firecrackers factory blast 13 people died in accident

madhya pradesh harda firecrackers factory blast

: -हरदा में लगी इमेज बहुत से मासूम लोगो की जान चली गई है । यहां पर लगी इस आपकी वजह से सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक सारे area मैं धुंआ फैल गया था । शाम को फिर से एक बार धमाका हुआ ।इसके वजह से  emergency department को बहुत ही तखलीफो का सामना करना पड़ा । Fire department कि 100  से ज्यादा गाड़ियों का उपयोग करके भी आग काम नहीं हो रही थी।

madhya pradesh harda firecrackers factory

अब तक 13 लोगो की मौत की खबर आ चुकी हैं

अब तक 13 लोगो की मौत की खबर आ चुकी हैं । 25 से 30 लोग बहुत ज्यादा घायल है । 100 से ज्यादा लोगो को इस धमाके की वजह से छोटे मोटे चोटे लगी है। ये भी चर्चा है कि ब्लास्ट के समय जो बाइक लेकर रास्ते से जा रहे थे । उनकी भी इस हादसे मैं मौत हो गई है । अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिली की कितने लोगो ने अपनी जान गवा दि है।

madhya pradesh harda firecrackers factory

twitter .com

जानकारी के अनुसार इस फैक्ट्री मैं 15 टन बारूद रखा हुआ था।इतना टन विस्फोटक होने की वजह से आग बहुत देर तक चल रही थी।हादसे के वक्त वहा पर 100 से ज्यादा लोग थे । पर अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिली है। Mp के मोहन सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए है।

इस मामले मैं की FIR दर्ज


पुलिस ने हादसे की fir दर्ज कर ली है। हरदा की हादसे मैं अब स्थिति नियंत्रण मैं है। वहा का मलबा हटाया जा रहा है । मलबा हटाने के लिए नई मशीनरी का इस्तमाल किया जा रहा है । लोगो को आसपास के इलाके से हटने का आदेश दिए गए है। क्योंकि आसपास के लोगो की इस प्रकार की धुवे से तकलीफ हो सकती हैं। और इस तरह का धुंआ जो आसपास की जगह पर फैल गया है । उससे लोगो को सांस की तकलीफ होने की संभावना है ।

इलाके मैं  20 किलोमीटर का ग्रीन कॉरीडोर madhya pradesh harda firecrackers factory
हादसे वाला इलाके मैं  20 किलोमीटर का ग्रीन कॉरीडोर बनाया है ।इस वारदात पर commissioner पवन कुमार शर्मा ने कहा की “हमने अब तक 174 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है “। बहुत से मलबे को निकाल लिया है।लगभग 30 से 40% मलबा हटा दिया है।

harda firecrackers factory blast

harda firecrackers factory

हादसे के बाद लोगो मानवता की मिसाल पेश कर दी
हादसे की वजह से हरदा के बहुत से इलाको मैं ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ गया था। स्थानिक नागरिकों ने जिमेदारी उठाकर पूरे परिसर मे जगह जगह पर चौक पर जामा ट्रैफिक को मैनेज किया है।

राजू अग्रवाल कौन है ?


हरदा मैं लगी आग मैं बहुत से लोगो की लापरवाही सामने आ गई है । क्योंकि राजू अग्रवाल जो इस पटाखा फैक्टरी के मालिक है । उनका पूरे 1.5 एकड़ का इलाका है । जो की पूरी तरह से मासूम लोगो की घरों के आसपास है । प्रशासन की लापरवाही की वजह से इस फैक्टरी को उस जगह पर चालू करने की permission मिली थी ।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है की इस फैक्ट्री मैं 2 साल पहले भी आग लगने के कारण 3 लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी थी । आसपास के लोगो बहुत बार शिकायत दर्ज करी है।लेकिन स्थानिक प्रशासन ने इस बात को लेकर कोई भी करवाई नही की ।

madhya pradesh harda firecrackers factory
प्रदेश कांग्रेस मीडिया के अध्यक्ष k.k. मिश्रा ने कहा की हरदा वाली फैक्ट्री अवैध तरीके से किसी राजनीतिक पार्टी के सौरक्षण मैं चल रही थी । पहली बार हुए हादसे मैं फैक्ट्री को बंद रखने का आदेश था ।

madhya pradesh harda firecrackers factory


धुवा धुंआ हुआ पूरा इलाका :

अभी मिली जानकारी के अनुसार अभी हरदा के हालत काबू मैं है । बहुत सारे प्रयासों के कारण अभी पूरा इलाका इस हादसे को लेकर चिंता कर रहा है। 63 लोगो को अस्पताल मैं इलाज चल रहा है। मंत्री उदय प्रताप सिंह घायलों से मिलने अस्पताल पोहोचे थे ।
एक आदमी ने घटनास्थल पर देखा की उससे आधा किलोमीटर दूर एक लोहे का एंगल उड़कर गिर गया । यह सुबह 10 बजे के आसपास की घटना है ।

madhya pradesh harda firecrackers factory

हरदा में हुआ जो फैक्ट्री का सपोर्ट है उसके बाद सीएम मोहन यादव ने घटनास्थल पर जाकर मोइन किया और आगे की कार्रवाई तत्काल करने के लिए एक्शन दिए। इसके बाद आर्मी भी बुलाई गई पीएम ने मुआवजे की घोषणा की है । सीएम ने अपना दौरा रद्द कर दिया है ।ताकि इस मामले मैं लक्ष्य रखा जा सके ।

harda firecracker factory blast
img sourse -gooogle
भूकंप जैसे हालात हरदा में धमाके के बाद

. प्रत्यक्षदर्शियों ने इस की तुलना हरदा में आए भूकंप से की.धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों और दुकानों की खिड़कियां टूट गईं सामने आए एक वीडियो में फैक्ट्री से ऊंची-ऊंची लपटें और घना धुआं निकलता देखा जा सकता है. इसके अलावा वहां कई वाहन भी विस्फोट से लगी आग की चपेट में आ गए. इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजधानी के हमीदिया अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, ” हम ऐसी कार्रवाई करेंगे जो याद रहेगी,मैंने सभी जिलों से ऐसे ही स्थानों की निरीक्षण रिपोर्ट मांगी है,.”पास की जगहों पर पर धुआं फैलने की वजह से लोग डर से इधर-उधर भागने लगे. जानकारी के मुताबिक इस घटना में फैक्ट्री के आसपास के दर्जनों घर जल गए.बता दें कि विस्फोट के बाद पूरे क्षेत्र में काला धुआं फैल गया.madhya pradesh harda firecrackers factory

Leave a Comment